आप भारत के किसी भी राज्य के जमीन से संबंधित रिकॉर्ड Bhumi Abhilekh, Khasra Khatauni, Bhulekh Khatauni को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो इस वेबसाइट पर आपको भारत के सभी राज्यों के अधिकारिक वेबसाइट से खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी, भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं. राज्यों की सूची में से अपने राज्य को चुने फिर आप भूलेख खतौनी / खसरा खतौनी या भू नक्शा / खसरा नक्शा जिसको भी देखना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करके जमीन से संबंधित दस्तावेज़ रिकॉर्ड को देख सकते हैं.
खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी, भू नक्शा देखें
सर्किल रेट (Circle Rate)
यह भी पढ़ें
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? | जमीन का पट्टा क्या है? |
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? | जमीन की मालियत कैसे देखे? |
खतौनी क्या होता हैं? (Khatauni)
खतौनी भूमि से संबंधित एक कानूनी दस्तावेज़ हैं. यदि किसी व्यक्ति की एक गांव में अलग – अलग जितनी भी जमीन हैं. उन सभी जमीनों का विवरण खतौनी में दिया होता हैं. यानी कह सकते हैं, की खतौनी किसी एक व्यक्ति के सभी खसरों का विवरण रजिस्टर हैं. जिससे यह पता चलता हैं. की किसी व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीने हैं. खतौनी नम्बर जमीन के मालिक के लिए होता हैं. जबकि खसरा नबर जमीन के लिए निर्धारित होता हैं.
खसरा नंबर क्या होता हैं? (Khasra Number)
किसी भी गांव की जमीन छोटे – छोटे टुकड़ों खेत / प्लॉट में बटी होती हैं. और इन टुकड़ों खेत / प्लॉट का एक अपना विशिष्ट नम्बर होता हैं. आपने किसी गांव के भू नक्शा को तो देखा होगा. उस नक्शे में नंबर के साथ छोटे – छोटे टुकड़ा दर्शाया रहता हैं. इसी टुकड़े के नम्बर को खसरा नंबर कहा जाता हैं. यह नम्बर राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता हैं. इसी नंबर के आधार पर उस खेत के सभी रिकॉर्ड को रखा जाता हैं. जैसे – उस खेत / प्लॉट का मालिक कौन हैं, जमीन का रकवा कितना हैं, जमीन की मिट्टी का किस्म क्या हैं. उस पर किस प्रकार की खेती की जाती हैं.
जमाबंदी क्या होता हैं?
भारत के उतरी राज्यों में भू अभिलेख को ही जमाबंदी कहा जाता हैं. इसे अधिकारों का रिकॉर्ड (Record of Rights) कहा जाता हैं. यह जमीनों के प्रबंधन रिकॉर्ड को रखने की प्रणाली हैं. जमाबंदी रजिस्टर में जमीन से संबंधित सभी विवरण दिया रहता हैं. जैसे – जमीन का मालिक कौन हैं, जमीन क्षेत्रफल कितना हैं. जमीन में मालिकों का शेयर कितना हैं. एवं अन्य अधिकार से संबंधित रिकॉर्ड दिया होता हैं.
भू नक्शा क्या हैं? (Bhu Naksha)
भू नक्शा किसी भी जमीन की भगौलिक एवं वास्तविक स्थिति को दर्शाता हैं. इसे कागज पर एक चित्र द्वारा प्रदर्शित किया जाता हैं. भू नक्शा से यह पता चलता हैं. की उस जमीन का आकार कैसा हैं. वहां पर आस – पास किसकी जमीन हैं. उन सभी जमीनों का खसरा नम्बर क्या हैं.
भूमि अभिलेख क्या हैं? (Bhumi Abhilekh)
भूमि अभिलेख किसी जमीन का एक दस्तावेज़ होता हैं. जो राजस्व विभाग द्वारा लिखित रूप में जमीन से संबंधित सभी विवरण का ब्यौरा होता हैं. जैसे – भूमि का असली मालिक कौन हैं, उस भूमि का रकवा कितना हैं. जमीन की मिट्टी किस प्रकार की हैं. भूमि अभिलेख को सरल भाषा में हम किसी भूमि के मालिकाना हक़ को बताने वाली लिखित सरकारी दस्तावेज़ को कह सकते हैं. इसे राज्यों में अलग – अलग नाम से पुकारा जाता हैं. जैसे – लैंड रिकॉर्ड, Bhulekh, फर्द जमाबंदी, खसरा खतौनी, भूमि का ब्यौरा, भू नक्शा, खाता खातून, जमीन का नक्शा, Meebhoomi, Survey And Land Records, Land Map, Loucha Patta, जमीन के कागजात आदि.