Bhu Naksha Haryana 2024 – भू नक्शा हरियाणा ऑनलाइन देखें

Bhu Naksha Haryana – हरियाणा के किसी खेत प्लॉट जमीन के भू नक्शा की जानकारी को आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग ने हरियाणा के सभी जमीन के भू नक्शे (Bhunaksha Haryana) को अपने ऑफिसियल पोर्टल (jamabandi.nic.in) पर लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अब हरियाणा के सभी निवासी घर बैठे ही अपने जमीन के भू नक्शा से संबंधित सभी रिकॉर्ड विवरण को ऑनलाइन चार से पांच मिनट में देख सकते हैं. और भूलेख नक्शा हरियाणा से संबंधित दस्तावेज़ नकल की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हरियाणा के निवासियों को Bhunaksha Haryana पोर्टल से बहुत लाभ मील रहा हैं. अब हरियाणा राज्य के किसी भी जमीन के भू नक्शा के रिकॉर्ड के लिए पटवारी, तहसील और राजस्व विभाग के ऑफिस का चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. हरियाणा के लोग अब अपने जमीन के भू नक्शे विवरण को घर बैठे ही ऑनलाइन देख पा रहे हैं.

भू नक्शा हरियाणा ऑनलाइन देखें

हरियाणा राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से हरियाणा राज्य के जमीन के भू नक्शा रिकॉर्ड विवरण को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 – भू नक्शा हरियाणा को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jamabandi.nic.in/ को ओपन करें.

Step 02 – वेबसाइट ओपन होने के बाद मेनू में “All Section” के विकल्प में जाकर “View cadastral maps” को सेलेक्ट करें.

Bhu Naksha Haryana

Step 03 – अब एक नई टैब में नई वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. आपको यहाँ “MENU” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें. उसके बाद serch में जाकर “Search Owner by Khasra” को सेलेक्ट करें.

Bhunaksha Haryana

Step 04 – अब अपने जिला, तहसील, गांव के नाम और खसरा नम्बर का चुनाव करें.

भू नक्शा हरियाणा

Step 05 – आप जैसे ही अपना खसरा नम्बर को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने भू नक्शा के साथ उस खसरे नम्बर का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं.

Step 06 – Khewat Number द्वारा भी भू नक्शे को निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको “Search Owner by Khewat” के आप्शन का चुनाव करना होगा. फिर अपने जिला, तहसील, गांव के नाम और खेवट नम्बर का चुनाव करें.

Step 07 – आप जैसे ही अपना खेवट नम्बर को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने भू नक्शा के साथ उस खेवट नम्बर का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं.

District Wise Bhu Naksha Haryana Check Online

Ambala (अम्बाला) Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी) Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी) Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद) Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद) Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम) Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार) Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर) Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद) Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल) Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल) Yamunanagar (यमुनानगर)

Bhu Naksha Haryana (FAQ)

प्रश्न 01 – हरियाणा राज्य के किसी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

हरियाणा राज्य के किसी जमीन के भू नक्शे को देखने के लिए आपको हरियाणा राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने जिला, तहसील, गांव और खसरा नम्बर को सेलेक्ट करके भू नक्शा देख सकते हैं.

प्रश्न 03 – भूलेख नक्शा हरियाणा में कोई त्रुटी हो तो कहाँ संपर्क करें?

यदि हरियाणा में आपके किसी जमीन के भू नक्शा विवरण में कोई त्रुटी हो तो आप अपने पटवारी, तहसील के राजस्व कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : –

हरियाणा जमाबंदी खसरा खतौनी नकल देखें
हरियाणा (Collector Rate)
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment