Bhu Naksha Maharashtra – महाराष्ट्र भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

Bhu Naksha Maharashtra – महाराष्ट्र के किसी खेत प्लॉट जमीन के भू नक्शा को आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग ने महाराष्ट्र के सभी जमीन के भू नक्शे (Bhunaksha Maharashtra) को अपने ऑफिसियल पोर्टल (mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in) पर लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया हैं. अब महाराष्ट्र के सभी निवासी घर बैठे ही अपने जमीन के भू नक्शा से संबंधित सभी रिकॉर्ड विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं. और भूलेख नक्शा महाराष्ट्र से संबंधित दस्तावेज़ नकल की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

महाराष्ट्र राज्य के निवासियों को Mahabhunakasha Mahabhumi पोर्टल से बहुत लाभ मील रहा हैं. अब महाराष्ट्र के किसी भी जमीन के भू नक्शा के रिकॉर्ड के लिए पटवारी, तालुका और राजस्व विभाग के ऑफिस का चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग अब अपने जमीन के भू नक्शे विवरण को घर बैठे ही ऑनलाइन देख पा रहे हैं.

महाराष्ट्र भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन के भू नक्शा रिकॉर्ड विवरण को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 – महाराष्ट्र भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – अब अपना केटेगरी को सलेक्ट करके फिर अपने जिला, तालुका, गांव का चुनाव करें.

Bhu Naksha Maharashtra

Step 03 – आपने जिस गांव का चुनाव किया था. उस गांव का मैप ओपन हो जाता हैं. इस मैप में से अपने जमीन के खसरा नंबर को सेलेक्ट करें. या सर्च बॉक्स में खसरे नम्बर दर्ज कर सर्च करें.

Bhunaksha Maharashtra

Step 04 – जब आप अपने खसरा नंबर को सेलेक्ट या सर्च करते हैं. तब आपको बाएँ तरफ “Plot Info” सेक्शन में खसरा नम्बर का विवरण दिखाई देता हैं.

Bhulekh Bhu Naksha Maharashtra

Step 05 – भू नक्शा का सभी डिटेल देखने के लिए नीचे “Map Report” पर क्लिक करें.

भू नक्शा महाराष्ट्र

Step 06 – Map Report को सेलेक्ट करते ही आपके सामने जो खसरा नंबर आपने सेलेक्ट किया था. उसका भू नक्शा ओपन हो जाता हैं.

Step 07 – भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए “Show Report PDF” को सलेक्ट करें.

Step 08 – इस भू नक्शा को प्रिंट/डाउनलोड करने के लिए आप उपर दिए गए आइकॉन पर क्लीक करके प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं.

District Wise Bhu Naksha Maharashtra Check Online

Ahmednagar (अहमदनगर) नांदेड (Nanded)
Akola (अकोला) नंदुरबार (Nandurbar)
Amravati (अमरावती) उस्मानाबाद (Osmanabad)
Aurangabad (औरंगाबाद) पुणे (Pune)
बीड (Beed) पालघर (Palghar)
बुलढाणा (Buldhana) परभणी (Parbhani)
भंडारा (Bhandara) रत्नागिरि (Ratnagiri)
चंद्रपुर (Chandrapur) रायगढ़ (Raigad)
धुले (Dhule) सातारा (Satara)
गढ़चिरौली (Gadchiroli) सोलापुर (Solapur)
गोंदिया (Gondia) सांगली (Sangli)
हिंगोली (Hingoli) सिंधुदुर्ग (Sindhudurg)
जालना (Jalna) ठाणे (Thane)
जलगांव (Jalgaon) वर्धा (Wardha)
कोल्हापुर (Kolhapur) वाशिम (Washim)
लातूर (Latur) यवतमाल (Yavatmal)
मुंबई शहर (Mumbai City) नागपुर (Nagpur)
मुंबई उपनगर (Mumbai Suburban) नाशिक (Nashik)

Bhu Naksha Maharashtra (FAQ)

प्रश्न 01 – भूलेख नक्शा महाराष्ट्र में कोई त्रुटी हो तो कहाँ संपर्क करें?

यदि महाराष्ट्र में आपके किसी जमीन के भू नक्शा विवरण में कोई त्रुटी हो तो आप अपने पटवारी, तालुका के राजस्व कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : –

भूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) रिकॉर्ड देखें
महाराष्ट्र (Ready Reckoner Rate)
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment