Bhulekh Assam – असम भूलेख जमाबंदी खाता खतौनी ऑनलाइन देखें

Bhulekh Assam – असम राज्य के जमाबंदी भू अभिलेख से संबंधित रिकॉर्ड की जाँच आप ऑनलाइन करना चाहते हैं. तो अब असम राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने अपने राज्य के जमीन के सभी भू अभिलेख जमाबंदी रिकॉर्ड की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल (revenueassam.nic.in/ILRMS/) पर लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अब असम के निवासी अपने घर बैठे ही Jamabandi, Dharitree Assam Land Records Online देख सकते हैं. एवं Jamabandi Assam से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

असम राज्य के नागरिकों को भूलेख असम पोर्टल से अनेक प्रकार के सुविधा मील रही हैं. अब असम राज्य के किसी भी जमीन दस्तावेज़ के रिकॉर्ड की जानकारी के लिए तहसील, पटवारी, राजस्व विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन के दस्तावेज़ से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और असम भू अभिलेख से संबंधित दस्तावेज़ नकल को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर रहे हैं.

असम राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से Patta Number, Dag Number और Pattadar Number द्वारा जमीन की जानकारी को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Land Record Assam Check By Dag Number

असम राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से Dag Number द्वारा जमीन की जानकारी को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी सभी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

Step 01 – असम भूलेख जमाबंदी खाता खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://revenueassam.nic.in/ को ओपन करें.

Step 02 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. “Land Record Jamabandi” का आप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें.

Bhulekh Assam

Step 03 – अब आपको यहाँ पर अपने जिला, सर्किल, गांव/टाउन के नाम को सेलेक्ट करना हैं.

Land Record Assam

Step 04 – आप जैसे ही अपना गांव/टाउन के नाम को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने भूलेख जमाबंदी देखने के लिए तीन विकल्प दिखाई देते हैं.

  • Search By Dag Number
  • Search By Patta Number
  • Seacrh By Pattadar Name

आप Search By Dag Number को सेलेक्ट करें. उसके बाद कैप्चा को सही से दर्ज कर अपने खेत/ प्लाट का Dag Number भरकर search पर क्लिक करें.

Jamabandi Assam

Step 05 – Dag Number को आप जैसे ही सर्च करते हैं. आपके सामने भू स्वामी के नाम दिखाई देते हैं. भू स्वामी के नाम सेलेक्ट कर “See jamabandi” को क्लिक करें.

असम भूलेख जमाबंदी

Step 06 – अब आपके सामने खेत/ प्लाट जमीन का जमाबंदी नकल ओपन हो जाता हैं. जिसमे जमीन का सभी विवरण दिखाई देता हैं.

असम भूलेख जमाबंदी खाता खतौनी

Step 07 – जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नकल प्रतिलिपि को प्रिंट/डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउज़र के मेनू में जाकर Print को सेलेक्ट करें. फिर “Save as PDF” को सेलेक्ट करके प्रिंट/डाउनलोड करें.

Land Record Assam Check By Patta Number

Step 01 – असम भूलेख जमाबंदी खाता खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://revenueassam.nic.in/ को ओपन करें.

Step 02 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. “Land Record Jamabandi” का आप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें.

Bhulekh Assam

Step 03 – अब आपको यहाँ पर अपने जिला, सर्किल, गांव/टाउन के नाम को सेलेक्ट करना हैं.

Land Record Assam

Step 04 – आप जैसे ही अपना गांव/टाउन के नाम को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने भूलेख जमाबंदी देखने के लिए तीन विकल्प दिखाई देते हैं.

  • Search By Dag Number
  • Search By Patta Number
  • Seacrh By Pattadar Name

आप Search By Patta Number को सेलेक्ट करें. उसके बाद कैप्चा को सही से दर्ज कर अपने खेत/ प्लाट का Patta Number भरकर search पर क्लिक करें.

Dharitri Assam Land Records Online

Step 05 – Patta Number को आप जैसे ही सर्च करते हैं. आपके सामने भू स्वामी के नाम दिखाई देते हैं. भू स्वामी के नाम सेलेक्ट कर “See jamabandi” को क्लिक करें.

Dharitri Assam Land Records

Step 06 – अब आपके सामने खेत/ प्लाट जमीन का जमाबंदी नकल ओपन हो जाता हैं. जिसमे जमीन का सभी विवरण दिखाई देता हैं.

Dharitri

Step 07 – जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नकल प्रतिलिपि को प्रिंट/डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउज़र के मेनू में जाकर Print को सेलेक्ट करें. फिर “Save as PDF” को सेलेक्ट करके प्रिंट/डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें : –

आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment