Bhulekh Maharashtra 2024 – भूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) रिकॉर्ड ऑनलाइन देखें

Bhulekh Maharashtra – आप महाराष्ट्र राज्य के किसी जमीन के दस्तावेज़ रिकॉर्ड की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब महाराष्ट्र राज्य सरकार ने अपने राज्य के जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज़ रिकॉर्ड की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल भूलेख महाभूमि (bhulekh.mahabhumi.gov.in) पर लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही सातबारा उतारा महाराष्ट्र, 8A दस्तावेज़ रिकॉर्ड नकल भूलेख महाराष्ट्र विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Maharashtra Land Record से संबंधित दस्तावेज़ के विवरण की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को भूलेख महाभूमि पोर्टल से बहुत ही लाभ मील रहा हैं. अब महाराष्ट्र राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी के लिए तहसील, पटवारी, सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और महाराष्ट्र भू अभिलेख से संबंधित दस्तावेज़ को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर रहे हैं. महाराष्ट्र शाशन महसूल विभाग के ऑफिसियल Bhulekh Mahabhumi Portal से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

सातबारा (7/12) क्या है?

सातबारा (7/12) महाराष्ट्र के किसी भूमि के स्वामित्व अधिकार स्थिति का विवरण प्रदान करने वाला राजकीय भू अभिलेख दस्तावेज़ हैं.

महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट भूलेख महाभूमि को प्रमुख मुख्य स्थानों के अधार पर छ: भागों में बाटा हैं. औरंगाबाद, पुणे, अमरावती, नासिक, नागपुर, और कोकण.

महसूल विभाग विभाग अंतर्गत जिले के नाम
अमरावती विभाग बुलडाणा, यवतमाळ, वाशिम, अकोला, अमरावती
औरंगाबाद विभाग नांदेड, परभणी, बीड, लातूर, हिंगोली, उस्मानाबाद, औरंगाबाद, जालना
कोंकण विभाग रत्नागिरी, रायगड, सिंधुदुर्ग, ठाणे, पालघर, मंबई उपनगर
नागपुर विभाग चंद्रपूर, नागपूर, भंडारा, वर्धा, गडचिरोली, गोंदिया
नाशिक विभाग धुळे, नंदुरबार, नाशिक, अहमदनगर, जळगाव
पुणे विभाग सांगली, सातारा, सोलापूर, कोल्हापूर, पुणे

भूलेख महाराष्ट्र (7/12) रिकॉर्ड ऑनलाइन देखें

महाराष्ट्र शाशन महसूल विभाग के ऑफिसियल Bhulekh Mahabhumi Portal से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 – भूलेख महाराष्ट्र (7/12) रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर “Select Division” में जाकर आप जिस डिविजन के अंतर्गत आते हैं. उस डिविजन को सेलेक्ट करके “Go” पर क्लिक करें.

Bhulekh Maharashtra

Step 03 – अब आपको 7/12 और 8अ का आप्शन दिखाई देगा. आप 7/12 के आप्शन को सेलेक्ट करें. उसके बाद अपने जिला, तालुका और गांव के नाम को सेलेक्ट करें.

Mahabhulekh Maharashtra

Step 04 – 7/12 रिकॉर्ड विवरण को देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. जिनको सेलेक्ट करके आप सातबारा रिकॉर्ड की जानकारी को देख सकते हैं. मैंने यहाँ पर “सर्वे नंबर/ गटा नंबर” का चुनाव किया हैं. आप्शन को सेलेक्ट करके “शोधा” पर क्लिक करें.

Mahabhulekh 712

Step 05 – अब मोबाइल नम्बर को दर्ज करके “पहा” पर क्लिक करें.

सातबारा उतारा महाराष्ट्र

Step 06 – यहाँ पर कैप्चा कोड को सही से भरकर “Verify Captcha To View 7/12” को क्लीक करें.

Step 07 – अब सातबार उतारा का विवरण ओपन हो जाता हैं. आप यहाँ अपनी जमीन रिकॉर्ड को सही से जाँच कर लें.

Step 08 – यहाँ पर आपको भू अभिलेख बारा का भी विवरण दिखाई देता हैं. जिसकी जाँच आप कर सकते हैं.

Step 09 – यदि आप सातबार उतारा के विवरण प्रतिलिपि नकल को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो अपने ब्राउजर के प्रिंट आप्शन को सेलेक्ट करके save as pdf के विकल्प का चुनाव कर सेव करके डाउनलोड कर सकते हैं.

महाराष्ट्र 8A रिकॉर्ड को ऑनलाइन कैसे देखें?

Step 01 – महाराष्ट्र 8A रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर “Select Division” में जाकर आप जिस डिविजन के अंतर्गत आते हैं. उस डिविजन को सेलेक्ट करके “Go” पर क्लिक करें.

Bhulekh Maharashtra

Step 03 – अब आपको 7/12 और 8अ का आप्शन दिखाई देगा. आप 8अ के आप्शन को सेलेक्ट करें.

Step 04 – यहाँ अपने जिला, तालुका और गांव के नाम को सेलेक्ट करें.

Step 05 – 8A (८अ) रिकॉर्ड विवरण को देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. जिनको सेलेक्ट करके आप जानकारी को देख सकते हैं. मैंने यहाँ पर “खाता नंबर” का चुनाव किया हैं. आप्शन को सेलेक्ट करके भूमि का खाता नम्बर को दर्ज करके “शोधा” पर क्लिक करें.

Step 06 – अब मोबाइल नम्बर को दर्ज करके “८अ पहा” पर क्लिक करें.

Step 07 – यहाँ पर कैप्चा कोड को सही से भरकर “verify catcha to view 8A” को क्लीक करें.

Step 08 – यहाँ पर आपको भू अभिलेख 8A (८अ) रिकॉर्ड विवरण दिखाई देता हैं. जिसकी जाँच आप कर सकते हैं.


सातबारा (7/12) जिला प्रशासन लिंक

जिला का नाम वेबसाइट लिंक
बुलढाणा https://buldhana.nic.in/
अकोला https://akola.gov.in/mr/service/सातबारा७-१२/
वाशिम https://washim.gov.in/service/सातबारा-7-12/
अमरावती https://amravati.gov.in/mr/service/भूमिअभिलेख-व-७-१२-उतारा/
यवतमाल https://yavatmal.gov.in/mr/service/भूमी-अभिलेख-व-७-१२-उतारा/
नांदेड़ https://nanded.gov.in/mr/service/सातबारा/
हिंगोली https://hingoli.nic.in/mr/
परभणी https://parbhani.gov.in/mr/service/भूमी-अभिलेख/
जालना https://jalna.gov.in/mr/
औरंगाबाद https://aurangabad.gov.in/mr/service/सात-बारा-उतारा/
बीड https://beed.gov.in/service/सातबारा७-१२/
लातूर https://latur.gov.in/en/service/satbara7-12/
उस्मानाबाद https://osmanabad.gov.in/mr/service/7-12-पहा/
ठाणे https://thane.nic.in/mr/service/संगणकीकृत-७-१२/
मुंबई उपनगर https://mumbaisuburban.gov.in/mr/service/7-12-पहा/
रायगड https://raigad.gov.in/service/सातबारा-७-१२/
रत्नागिरी https://ratnagiri.gov.in/
पालघर https://palghar.gov.in/mr/
वर्धा https://wardha.gov.in/
नागपूर https://nagpur.gov.in/mr/
भंडारा https://bhandara.gov.in/
गोंदिया https://gondia.gov.in/mr/
गडचिरोली https://gadchiroli.gov.in/mr/
चंद्रपूर https://chanda.nic.in/mr/service/land-records-7/
नंदुरबार https://nandurbar.gov.in/mr/
धुले https://dhule.gov.in/service/land-records/
जलगांव https://jalgaon.gov.in/
नासिक https://nashik.gov.in/mr/
अहमदनगर https://ahmednagar.nic.in/mr/service/संगणकीकृत-७-१२/
पुणे https://pune.gov.in/mr/service/७-१२-बघणे/
सोलापुर https://solapur.gov.in/
सातारा https://www.satara.gov.in/service/भूमी-अभिलेख-आपला-७-१२-पहा/
कोल्हापूर https://kolhapur.gov.in/service/7-12-ऑनलाइन/
सांगली https://sangli.nic.in/

यह भी पढ़ें : –

महाराष्ट्र भू नक्शा
महाराष्ट्र (Ready Reckoner Rate)
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment