Bhulekh Uttarakhand 2024 – भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें

Bhulekh Uttarakhand – उत्तराखंड राज्य सरकार ने अपने राज्य के जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जानकारी रिकॉर्ड को अपने ऑफिसियल पोर्टल भूलेख उत्तराखंड (bhulekh.uk.gov.in) पर लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही UK Bhulekh Khasra Khatauni, UK Bhulekh, भूलेख उत्तराखंड जमाबंदी नकल विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Uttarakhand Land Records से संबंधित दस्तावेज़ के विवरण की जाँच कर सकते हैं.

उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को भूलेख उत्तराखंड पोर्टल से बहुत ही लाभ मील रहा हैं. अब उत्तराखंड राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी के लिए तहसील, पटवारी, सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और उत्तराखंड भू अभिलेख से संबंधित दस्तावेज़ को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर रहे हैं. Bhulekh uk Portal से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

भूलेख उत्तराखंड पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • Public RoR (खसरा विवरण)
  • Bhunaksha
  • Live Tehsil Status
  • Swamitv TV
  • Mutation
  • District Village Mapping
  • Other Land Services

भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें

भूलेख उत्तराखंड पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 – भूलेख उत्तराखंड खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://bhulekh.uk.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर “Public ROR” का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.

Bhulekh Uttarakhand

Step 03 – अब यहाँ पर अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करें.

UK Bhulekh Uttarakhand

Step 04 – अब आपके सामने भूलेख खसरा खतौनी देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा
  • खाता संख्या द्वारा
  • म्यूटेशन दिनांक द्वारा
  • विक्रेता द्वारा
  • क्रेता द्वारा
  • रजिस्ट्री द्वारा
  • खातेदार के नाम द्वारा

इन सभी आप्शन में से अपने अनुसार चुनाव कर फिर उस जानकारी को बॉक्स में भरकर “खोजे” बटन को क्लिक करें.

UK Bhulekh Khasra Khatauni

Step 05 – खोजे को क्लिक करते ही आपके सामने खसरा/गाटा संख्या की एक लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इनमे से जिसका भू अभिलेख देखना चाहते हैं. उसको सेलेक्ट करें और “उद्धरण देखें” को क्लिक करें.

Uttarakhand Land Records

Step 06 – अब आपके सामने जमीन का खसरा खतौनी भू अभिलेख विवरण ओपन हो जाता हैं.

खातेदार के नाम द्वारा खसरा खतौनी विवरण ऑनलाइन देखें

Step 01 – खातेदार के नाम द्वारा खसरा खतौनी विवरण ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://bhulekh.uk.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp को ओपन करें.

Step 02 – अब यहाँ पर अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करें.

UK Bhulekh Uttarakhand

Step 03 – अब आपके सामने भूलेख खसरा खतौनी देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. इन सभी आप्शन में से “खातेदार के नाम द्वारा” का चुनाव करें.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा
  • खाता संख्या द्वारा
  • म्यूटेशन दिनांक द्वारा
  • विक्रेता द्वारा
  • क्रेता द्वारा
  • रजिस्ट्री द्वारा
  • खातेदार के नाम द्वारा

Step 04 – अब बॉक्स में आप जिस नाम से भूलेख खसरा खतौनी को देखना चाहते हैं. उस नाम का पहला अक्षर टाइप करके “खोजे” पर clcik करें.

Step 05 – जो अक्षर आपने टाइप किया था. अब उस अक्षर से शुरू होने वाली सभी नाम की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इनमे से अपने नाम को सेलेक्ट करके “उद्धरण देखें” पर क्लिक करें.

Step 06 – अब आपके सामने उस नाम के जमीन का खसरा खतौनी भू अभिलेख विवरण ओपन हो जाता हैं.

District Wise Bhulekh Uttarakhand Check Online

1 Almora
2 Bageshwar
3 Chamoli
4 Champawat
5 Dehradun
6 Haridwar
7 Nainital
8 Pauri Garhwal
9 Pithoragarh
10 Rudraprayag
11 Tehri Garhwal
12 Udham Singh Nagar
13 Uttarkashi

Bhulekh Uttarakhand (FAQ)

प्रश्न 01 – Bhulekh UK Portal पर क्या – क्या सुविधाएँ उपलब्ध हैं?

भूलेख उत्तराखंड पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ की लिस्ट

  • Public RoR (खसरा विवरण)
  • Bhunaksha
  • Live Tehsil Status
  • Swamitv TV
  • Mutation
  • District Village Mapping
  • Other Land Services

प्रश्न 02 – भू अभिलेख दस्तावेज़ में त्रुटी होने पर कहाँ संपर्क करें?

यदि आपके जमीन के दस्तावेज़ में कोई त्रुटी हो तो आप अपने पटवारी या तहसील के राजस्व विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आपके समस्या का समाधान हो जायगा.

यह भी पढ़ें : –

आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment