Circle Rate Jharkhand 2024 – झारखंड जमीन का सरकारी रेट कैसे देखें

Circle Rate Jharkhand – आप झारखंड राज्य के किसी जमीन के सरकारी रेट को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं. तो झारखंड राजस्व विभाग ने अपने अधिकारिक पोर्टल (regd.jharkhand.gov.in/jars/website/frmNewVaDownload.aspx) पर लोगों के लिए झारखंड राज्य के सभी जमीन के सर्किल रेट लिस्ट को उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन झारखंड के किसी भी जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. यह पता कर सकते हैं. आप कोई जमीन खरीद रहें हैं. तो आपको यह पता होनी चाहिए. की उस जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. क्योंकि जमीन के सरकारी रेट और मार्किट रेट में अंतर होता हैं.

जब आप किसी प्रोपर्टी को रजिस्ट्री करवाने के लिए जाते हैं. तो आपको जो रजिस्ट्री करवाने के लिए सरकार को रजिस्ट्री चार्ज, स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य प्रकार के कई शुल्क देने पड़ते हैं. इन सभी शुल्कों की गणना उस प्रोपर्टी के सर्किल रेट के आधार पर ही की जाती हैं. एक ही क्षेत्र में प्रोपर्टी का सर्किल रेट अलग – अलग हो सकता हैं. क्योंकि रेट का निर्धारण सरकार या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. जो प्रोपर्टी के अनुसार उसके सुविधाओं पर निर्भर करता हैं.

झारखंड राज्य के नागरिकों को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से अनेक प्रकार की सुविधा मील रही हैं. अब झारखंड राज्य के किसी भी जमीन के सरकारी रेट की जानकारी के लिए अंचल, पटवारी, राजस्व विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन के सरकारी रेट से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं.

झारखंड जमीन का सरकारी रेट कैसे देखें

झारखंड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन का सरकारी रेट को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी सभी प्रक्रिया यहाँ दी गई हैं.

Step 01 – झारखंड के जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://regd.jharkhand.gov.in/jars/website/frmNewVaDownload.aspx को ओपन करें.

Step 02 – अब अपने District(SRO), Aanchal, Mauja, Category का चुनाव करके (Submit) बटन को क्लिक करें.

Circle Rate Jharkhand

Step 03 – आप जैसे ही सबमिट बटन को क्लिक करते हैं. आपके सामने जो आपने मौजा को सेलेक्ट किया हैं. उस मौजा के जमीन के सर्किल रेट की लिस्ट ओपन हो जाती हैं.

Jharkhand Government Land Valuation

District Wise Circle Rate Jharkhand Check Online

हजारीबाग खुटी
रामगढ़ पलामू
गिरीडीह पश्चिमी सिंहभूम
बोकारो दुमका
गढवा सिमडेगा
गोड्डा कोडरमा
गुमला पाकुड़
राँची पश्चिमी सिंहभूम
जामताड़ा देवघर
लातेहार धनबाद
चतरा सराइकेला खरसावाँ
लोहरदग्गा साहिबगंज

Circle Rate Jharkhand (FAQ)

प्रश्न 01 – जमीन के सर्किल रेट की गणना कैसे की जाती हैं?

किसी जमीन के सर्किल रेट की गणना कई कारको पर निर्भर करती हैं. जैसे – जमीन किस क्षेत्र में हैं. आस – पास कैसी सुविधा हैं. रोड का प्रकार क्या हैं. जमीन का उपयोग किसके लिए किया जा रहा हैं.

प्रश्न 02 – सर्किल रेट झारखंड क्या हैं?

सर्किल रेट को जमीन का सरकारी रेट भी कहा जाता हैं. यह किसी जमीन का न्यूनतम मूल्य होता हैं. इसे अन्य राज्यों में विभन्न नामों से जाना जाता हैं. जैसे – DLC Rate, MVR Rate, Ready Reckoner Rate, सर्किल रेट.

यह भी पढ़ें : 

झारखंड भूमि खाता खेसरा लैंड रिकॉर्ड देखें
भू नक्शा झारखंड
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment