Delhi Bhulekh 2024 – दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल देखें

Delhi Bhulekh – यदि आप दिल्ली के किसी जमीन के भू अभिलेख की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने अपने प्रदेश के जमीन के सभी दस्तावेज़ रिकॉर्ड की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल (dlrc.delhi.gov.in) पर लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अब दिल्ली के निवासी अपने घर बैठे ही Delhi Bhulekh Khasra Khatauni Nakal, Jamabandi Delhi को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Delhi Land Record से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

दिल्ली के निवासीयों को भूलेख दिल्ली पोर्टल से अनेक प्रकार के सुविधा मील रही हैं. अब दिल्ली राज्य के किसी भी जमीन दस्तावेज़ के रिकॉर्ड की जानकारी के लिए राजस्व विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन के दस्तावेज़ से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और दिल्ली भू अभिलेख से संबंधित दस्तावेज़ नकल को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर रहे हैं. दिल्ली राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

दिल्ली राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 – दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://dlrc.delhi.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको “खसरा खतौनी विवरण” का विकल्प दिखाई देता हैं. इसे क्लिक करें.

Delhi Bhulekh

Step 03 – अब यहाँ पर आप अपने जिला के चुनाव करके अपने गांव को उसमे चेक करें. फिर “View Record” पर क्लिक करें.

Delhi Bhulekh Khasra Khatauni

Step 04 – भूलेख देखने के लिए खाता टाइप और गांव को सेलेक्ट करें. फिर आप जिस माध्यम से रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. यहाँ पर दिए गए तीन विकल्प में से अपने अनुसार सेलेक्ट करें. मैंने यहाँ पर By Khata Number को सेलेक्ट किया हैं.

  • By Khata Number
  • By Khasra Number
  • By Name

Delhi Bhulekh Portal

Step 05 – अब अपने खाता नम्बर को सेलेक्ट करके फिर “View Khata Details” पर क्लिक करें.

Indraprastha Bhulekh Delhi

Step 06 – View Khata Details पर क्लिक करते ही आपके सामने आपने जो खाता नम्बर सेलेक्ट किया हैं. उसका विवरण ओपन हो जाता हैं.

दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी

Step 07 – आप दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल प्रतिलिपि को प्रिंट/डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउज़र के मेनू में Print को सेलेक्ट करें. फिर “Save as PDF” को सेलेक्ट करके डाउनलोड करें.

District Wise Bhulekh Delhi Check Online

S. No. जिलों का नाम
1 New Delhi
2 North Delhi
3 North West Delhi
4 West Delhi
5 South West Delhi
6 South Delhi
7 South East Delhi
8 Central Delhi
9 North East Delhi
10 Shahdara
11 East Delhi

Delhi Bhulekh (FAQ)

प्रश्न 01 – नाम से दिल्ली भू अभिलेख ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आप नाम से दिल्ली भू अभिलेख की जाँच कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर भुलेख चेक करने के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं. आप इनमे से By Name के आप्शन को सेलेक्ट करके नाम द्वारा भी भू अभिलेख रिकॉर्ड को देख सकते हैं.

प्रश्न 02 – दिल्ली भूलेख दस्तावेज़ में त्रुटी होने पर कहाँ संपर्क करें?

यदि आपके जमीन के दस्तावेज़ में कोई त्रुटी हो तो आप राजस्व विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आपके समस्या का समाधान हो जायगा.

प्रश्न 03 – भूमि अभिलेख क्या हैं?

भूमि अभिलेख किसी जमीन का एक दस्तावेज़ होता हैं. जो राजस्व विभाग द्वारा लिखित रूप में जमीन से संबंधित सभी विवरण का ब्यौरा होता हैं. जैसे – भूमि का असली मालिक कौन हैं, उस भूमि का रकवा कितना हैं. जमीन की मिट्टी किस प्रकार की हैं. भूमि अभिलेख को सरल भाषा में हम किसी भूमि के मालिकाना हक़ को बताने वाली लिखित सरकारी दस्तावेज़ को कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें : –

आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment