Jamin Ki Maliyat – जमीन की मालियत कैसे देखे?

Jamin Ki Maliyat – आप कोई जमीन खरीद बेच कर रहें हैं. तो आपको उस जमीन के मालियत कितना हैं. यह पता होनी चाहिए. क्योंकि जमीन के रजिस्ट्री करवाते समय मालियत के आधार पर ही रजिस्ट्री चार्ज, स्टाम्प शुल्क एवं अन्य शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैं. आप किसी जमीन की मालियत कितनी हैं. यह राजस्व विभाग के रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं. या अपने राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.

पहले के समय में हमलोगों को जब भी किसी जमीन की मालियत कितना हैं. इसकी जानकारी चाहिए होती थी तो राजस्व विभाग कार्यालय, पटवारी के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अभी के समय में भारत के सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने अपने राज्य के सभी जमीन की मालियत को अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब कोई भी ऑनलाइन जाकर अपने घर बैठे ही जमीन की मालियत को देख सकता हैं.

मालियत क्या हैं?

मालियत का तात्पर्य किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य कीमत से हैं. मालियत अरबी भाषा से लिया गया शब्द हैं. वर्तमान में मालियत का मतलब किसी जमीन के सर्किल रेट से हैं. जो सरकार या वहां की स्थानीय प्राधिकरण द्वारा किसी जमीन का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया जाता हैं. इस न्यूनतम मूल्य से कम पर उस जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई जा सकती हैं. और इसी मालियत मूल्य के आधार पर रजिस्ट्री कराते समय सभी शुल्क की गणना कर शुल्क का भुगतान किया जाता हैं.

बिहार में जमीन की मालियत ऑनलाइन कैसे देखे?

बिहार राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन का सर्किल रेट को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी सभी प्रक्रिया यहाँ दी गई हैं.

Step 01 – बिहार के जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://bhumijankari.bihar.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – जब ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. “View MVR” का आप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें.

Jamin Ki Maliyat

Step 03 – अब आपको यहाँ पर अपने Registration Office, Circle Name, Thana Code, Land Type को सेलेक्ट करना हैं.

Maliyat Kaise Nikale

Step 04 – अब आपके सामने जमीन का सर्किल रेट लिस्ट ओपन हो जाता हैं. जिसमे जमीन के प्रकार (Land Type) के अनुसार अलग – अलग रेट दिखाई देता हैं.

मालियत क्या हैं

सभी राज्यों के मालियत ऑनलाइन देखें

राज्य मालियत चेक करें 
Bihar (बिहार) Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) Click Here
Rajasthan (राजस्थान) Click Here
Uttrakhand (उत्तराखंड) Click Here
Punjab (पंजाब) Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र) Click Here
Jharkhand (झारखंड) Click Here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) Click Here
Haryana (हरियाणा) Click Here
Gujarat (गुजरात) Click Here
Delhi (दिल्ली) Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) Click Here
Assam (असम) Click Here

Jamin Ki Maliyat (FAQ)

प्रश्न 01 – मालियत किसे कहते हैं?

मालियत का तात्पर्य किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य कीमत से हैं. मालियत अरबी भाषा से लिया गया शब्द हैं. वर्तमान में मालियत का मतलब किसी जमीन के सरकारी रेट (सर्किल रेट) से हैं.

प्रश्न 01 – मालियत को और क्या कहा जाता हैं?

मालियत को सर्किल रेट भी कहा जाता हैं. इसे अन्य राज्यों में अलग नामों से जाना जाता हैं. जैसे – Garvi Jantri Rate, DLC Rate, MVR Rate, Ready Reckoner Rate.

यह भी पढ़ें :-

बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी देखें जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? आबादी भूमि के नियम क्या होती है?

Leave a comment