Ready Reckoner Rate 2024 – महाराष्ट्र रेडी रेकनर रेट ऑनलाइन देखें

Ready Reckoner Rate – आप महाराष्ट्र राज्य के किसी जमीन के सरकारी रेट को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं. तो महाराष्ट्र राजस्व विभाग ने अपने अधिकारिक पोर्टल (igrmaharashtra.gov.in) पर लोगों के लिए महाराष्ट्र राज्य के सभी जमीन के रेडी रेकनर रेट लिस्ट को उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन महाराष्ट्र के किसी भी जमीन का सरकारी रेट (रेडी रेकनर रेट) कितना हैं. यह पता कर सकते हैं. आप कोई जमीन खरीद रहें हैं. तो आपको यह पता होनी चाहिए. की उस जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. क्योंकि जमीन के सरकारी रेट और मार्किट रेट में अंतर होता हैं.

जब आप किसी प्रोपर्टी को रजिस्ट्री करवाने के लिए जाते हैं. तो आपको जो रजिस्ट्री करवाने के लिए सरकार को रजिस्ट्री चार्ज, स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य प्रकार के कई शुल्क देने पड़ते हैं. इन सभी शुल्कों की गणना उस प्रोपर्टी के रेडी रेकनर रेट के आधार पर ही की जाती हैं. एक ही क्षेत्र में प्रोपर्टी का रेडी रेकनर रेट अलग – अलग हो सकता हैं. क्योंकि रेट का निर्धारण सरकार या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. जो प्रोपर्टी के अनुसार उसके सुविधाओं पर निर्भर करता हैं.

महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से अनेक प्रकार की सुविधा मील रही हैं. अब महाराष्ट्र राज्य के किसी भी जमीन के सरकारी रेट की जानकारी के लिए तहसील, पटवारी, राजस्व विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन के सरकारी रेट (रेडी रेकनर रेट) से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं.

महाराष्ट्र रेडी रेकनर रेट ऑनलाइन देखें

महाराष्ट्र राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन का सरकारी रेट को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी सभी प्रक्रिया यहाँ दी गई हैं.

Step 01 – महाराष्ट्र रेडी रेकनर रेट ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://igrmaharashtra.gov.in/ को ओपन करें. और ई एएसआर आप्शन को सेलेक्ट करें.

Ready Reckoner Rate

Step 02 – अब महाराष्ट्र का नक्शा ओपन हो जाता हैं. जिसमे महाराष्ट्र के सभी जिले के नाम दिखाई देता हैं. आप जिस जिले के रेडी रेकनर रेट को देखना चाहते हैं. उस जिले को नक्शे में से सेलेक्ट करें.

Ready Reckoner Rate Maharashtra

Step 03 – आप जिस वर्ष के रेडी रेकनर रेट देखना चाहते हैं. उस वर्ष का चुनाव करें. फिर अपने तालुका, गांव को चुने. आपके सामने रेडी रेकनर रेट लिस्ट ओपन हो जाती हैं.

रेडी रेकनर रेट महाराष्ट्र

District Wise Ready Reckoner Rate Check Online

Ahmednagar (अहमदनगर) नांदेड (Nanded)
Akola (अकोला) नंदुरबार (Nandurbar)
Amravati (अमरावती) उस्मानाबाद (Osmanabad)
Aurangabad (औरंगाबाद) पुणे (Pune)
बीड (Beed) पालघर (Palghar)
बुलढाणा (Buldhana) परभणी (Parbhani)
भंडारा (Bhandara) रत्नागिरि (Ratnagiri)
चंद्रपुर (Chandrapur) रायगढ़ (Raigad)
धुले (Dhule) सातारा (Satara)
गढ़चिरौली (Gadchiroli) सोलापुर (Solapur)
गोंदिया (Gondia) सांगली (Sangli)
हिंगोली (Hingoli) सिंधुदुर्ग (Sindhudurg)
जालना (Jalna) ठाणे (Thane)
जलगांव (Jalgaon) वर्धा (Wardha)
कोल्हापुर (Kolhapur) वाशिम (Washim)
लातूर (Latur) यवतमाल (Yavatmal)
मुंबई शहर (Mumbai City) नागपुर (Nagpur)
मुंबई उपनगर (Mumbai Suburban) नाशिक (Nashik)

Ready Reckoner Rate (FAQ)

प्रश्न 01 – रेडी रेकनर रेट क्या हैं?

रेडी रेकनर रेट को सर्किल रेट भी कहा जाता हैं. इसे अन्य राज्यों में विभन्न नामों से जाना जाता हैं. जैसे – DLC Rate, MVR Rate, Jantri Rate, जमीन का सरकारी रेट.

प्रश्न 02 – किसी प्रोपर्टी का रेडी रेकनर रेट क्या हैं?

प्रोपर्टी का रेडी रेकनर रेट वह न्यूनतम मूल्य होता हैं. जो सरकार या वहां की स्थानीय प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किया जाता हैं. इस न्यूनतम मूल्य (रेडी रेकनर रेट) से कम पर किसी प्रोपर्टी की रजिस्ट्री नहीं हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें

भूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) रिकॉर्ड देखें
महाराष्ट्र भू नक्शा
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment