Bhulekh Rajasthan – राजस्थान राजस्व मण्डल विभाग ने राजस्थान राज्य के सभी जमीन से संबंधित दस्तावेज़ की जानकारी रिकॉर्ड को अपने ऑफिसियल पोर्टल अपना खाता राजस्थान पर लोगो के लिए उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही अपना खाता नकल जमाबंदी, खसरा खतौनी, नामान्तरण, ई हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल की जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Rajasthan Jamabandi Land Record से संबंधित दस्तावेज़ के विवरण की जाँच कर सकते हैं.
राजस्थान के नागरिकों को अपना खाता ऑनलाइन पोर्टल से बहुत ही लाभ मिल रहा हैं. अब राजस्थान राज्य के किसी भी जानकारी के लिए तहसील, पटवारी का चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे ही अपने जमीन से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और राजस्थान भू अभिलेख से सम्बंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड भी कर रहे हैं. Apna Khata Rajasthan Portal से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.
अपना खाता राजस्थान पोर्टल क्या हैं?
अपना खाता राजस्थान राजस्व मण्डल विभाग के द्वारा जारी किया गया एक वेबसाइट हैं. इस वेबसाइट पर राजस्थान के सभी जमीन के भू अभिलेख दस्तावेज़ रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया हैं. अब राजस्थान के नागरिक अपने घर बैठे ही Apna Khata Rajasthan Portal पर जाकर अपने सभी जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं जाँच कर सकते हैं. उन्हें अब तहसील और पटवारी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अपना खाता पोर्टल पर जमीन से संबंधित कई प्रकार की सुविधाएँ दी गई हैं. जैसे – जमाबंदी नकल की जानकारी, खसरा खतौनी, नामांतरण, ई हस्ताक्षरित नकल डाउनलोड इत्यादि.
SSO Rajasthan Portal – Registration, SSO ID Login, Single Sign On ID
अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ
- जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
- भू नक्शा राजस्थान (खेत का नक्शा)
- नामांतरण (Mutation) के लिये आवेदन
- नामांतरण की स्थिति (Mutation Status)
- प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
- ई-मित्र लॉगिन (LOGIN)
- राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
- अपना खाता सम्पर्क
- Other Land Records
भूलेख राजस्थान जमाबंदी नकल के प्रकार
अपना खाता पोर्टल पर दो प्रकार के भूलेख जमाबंदी नकल उपलब्ध हैं.
नकल सूचनार्थ – इस जमाबंदी नकल को आप सिर्फ सूचना जानकारी के लिए उपयोग कर सकते हैं. इस नकल का इस्तेमाल सरकारी कार्य के लिए नहीं कर सकते हैं.
ई-हस्ताक्षरित – इस जमाबंदी नकल को अपना खाता पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए शुल्क देने पड़ते हैं. इस नकल को आप सरकारी कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं. यह नकल क़ानूनी रूप से मान्य होता हैं.
भूलेख राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया
Apna Khata Rajasthan Portal से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.
Step 01 – भूलेख राजस्थान नकल जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर राजस्थान राज्य का मैप दिखाई देता हैं. जिसमे सभी जिले के नाम को दर्शाया गया हैं. आप जिस जिले के भूमि के जमाबंदी को देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें. या अपने जिले के नाम को ड्राप डाउन बॉक्स में जाकर सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब आपके सामने आपने जो जिला सेलेक्ट किया था. उस जिले का मैप ओपन हो जाता हैं. और उस मैप में जिले में आपने वाले सभी तहसील का नाम दिखाई देता हैं. आप जिस तहसील का भूमि रिकॉर्ड देखना चाहते हैं उस तहसील को सेलेक्ट करें.
Step 04 – तहसील का चुनाव करते ही उस तहसील में आने वाले सभी गांव की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप जिस गांव के जमाबंदी नकल को देखना चाहते हैं. उस गांव को सेलेक्ट करें.
Step 05 – यहाँ पर आपको आवेदक की जानकारी को भरना हैं. उसके बाद “जमाबंदी की प्रतिलिपि” के विकल्प को सेलेक्ट करें. अब आपको तीन आप्शन जमाबंदी नकल देखने के लिए दिखाई देते हैं.
- खाता से
- खसरा से
- नाम से
आप अपने अनुसार तीनो विकल्प में से किसी को चुनकर खाता संख्या को सेलेक्ट करें. और चयन करें बटन को click करें.
Step 06 – आपने जिस खाता संख्या को सेलेक्ट किया था. उस खाता संख्या का विवरण ओपन हो जाता हैं.
Step 07 – आप “नकल सूचनार्थ” पर click करके जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं. यह नक़ल सिर्फ सुचना जानकारी के लिए हैं. अगर आपको सरकारी कार्य के लिए कानूनी रूप से मान्य वाले नकल डाउनलोड करना हैं. तब “ई-हस्ताक्षरित नकल” को click करें.
नामांतरण के लिए आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?
किसी के सम्पति को दुसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को नामांतरण के नाम से जाना जाता हैं. राजस्व मण्डल ने छ: प्रकार के नामांतरण (Mutation)खाता खोलने की सुविधा दे रखी हैं.
- नाबालिग से बालिका नामांतरण
- रहन बुक ऋण मुक्तिका नामांतरण
- विरासत का नामांतरण
- बैंक से लिए गए ऋण का नामांतरण
- हक त्याग नामांतरण
- उपहार नामांतरण
अपना खाता पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन नामांतरण (Mutation) कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
Step 01 – ऑनलाइन नामांतरण आवेदन के लिए राजस्व मण्डल की ऑफिसियल पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – “नामांतरण के लिए आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें.
Step 03 – अब एक फॉर्म ओपन होता हैं. इस फॉर्म को सही से भरकर “आगे चले” को क्लिक करें.
Step 04 – अपना खाता संख्या / खसरा संख्या में से किसी एक को सेलेक्ट करना हैं. फिर “आगे चले” पर क्लिक करें.
Step 05 – अब काश्तकारो का विवरण दिखाई देता हैं. इनमे से जिसका नामांतरण करना हैं. उसे सेलेक्ट करें. और “आगे चले” को क्लिक करें.
Step 06 – अब “हकत्याग” वाले काश्तकारों का डिटेल ओपन हो जाता हैं. काश्तकार को सेलेक्ट कर “आगे चले” को क्लिक करें.
Step 07 – अब ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर अपने सभी दस्तावेज़ को एक पीडीऍफ़ में अपलोड कर दें.
नामांतरण की स्थिति (Status) ऑनलाइन देखें?
राजस्थान राज्य के आप सिर्फ जिले के अनुसार ही नामांतरण स्तिथि देख सकते हैं. आप किसी एक नामांतरण की स्थति को नहीं देख सकते हैं. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर ही “नामांतरण की स्थिति” का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करते ही जिले के अनुसार नामांतरण की स्थति दिखाई देती हैं.
राजस्थान अपना खाता सम्पर्क
राजस्व मण्डल राजस्थान
टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन
अजमेर – 305001
यह भी पढ़ें : –
भू नक्शा राजस्थान |
राजस्थान (DLC Rate) |
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? | जमीन का पट्टा क्या है? |
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? | जमीन की मालियत कैसे देखे? |