Bhulekh Himachal Pradesh – जमाबंदी खसरा खतौनी नकल देखें (@himbhoomilmk.nic.in)

Bhulekh Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश राज्य के जमीन से संबंधित दस्तावेज़ विवरण रिकॉर्ड की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य के जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज़ रिकॉर्ड की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल भूलेख एचपी (himbhoomilmk.nic.in) पर लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही Khasra Khatauni HP, Jamabandi Himachal, Bhulekh HP, हिमाचल प्रदेश भूलेख दस्तावेज़ रिकॉर्ड नकल विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Himachal Pradesh Land Record से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश राज्य के नागरिकों को himbhoomilmk HP Bhulekh Portal से बहुत ही लाभ मील रहा हैं. अब हिमाचल प्रदेश राज्य के किसी भी जमीन के रिकॉर्ड की जानकारी के लिए तहसील, पटवारी, राजस्व विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और हिमाचल भू अभिलेख से संबंधित दस्तावेज़ को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

हिमाचल प्रदेश राज्य के जमाबंदी खसरा खतौनी नकल देखें

हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 – हिमाचल प्रदेश राज्य के जमाबंदी खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://himbhoomilmk.nic.in/viewlandrecords.aspx को ओपन करें.

Step 02 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब यहाँ आपको अपना जिला, तहसील, गांव, जमाबंदी वर्ष को सेलेक्ट करना हैं.

Bhulekh Himachal Pradesh

Step 03 – जमाबंदी वर्ष को सेलेक्ट करते ही और विकल्प ओपन हो जाते हैं. अब आप इन सभी को अपने अनुसार सेलेक्ट करें. कैप्चा को सही से भरकर OK को क्लिक करें.

Bhulekh HP

Step 04 – आपने जो डिटेल को सेलेक्ट किया था. उसका विवरण ओपन हो जाता हैं.

Khasra Khatauni HP

Step 05 – “Save as PDF” पर क्लिक करके आप इस दस्तावेज़ को डाउनलोड कर सकते हैं.

Jamabandi Himachal

Step 06 – जिस तरह से खतौनी नम्बर से जमाबंदी नकल देख सकते हैं. उसी तरह से खसरा नम्बर के द्वारा भी जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन निकल सकते हैं. उसके लिए अपने जिला, तहसील, गांव को सेलेक्ट करें. फिर खसरे नम्बर को सेलेक्ट करके कैप्चा को सही से भरकर OK को क्लिक करें.

शजरा नस्ब की प्रति ऑनलाइन कैसे निकालें

Step 01 – शजरा नस्ब की प्रति ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://himbhoomilmk.nic.in/viewlandrecords.aspx को ओपन करें.

Step 02 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको अपना जिला, तहसील, गांव और जमाबंदी वर्ष को सेलेक्ट करना हैं. उसके बाद प्रति के किस्म देखें आप्शन में से शजरा नस्ब को सेलेक्ट करें. फिर नाम को दर्ज करके सर्च करें. उसके बाद अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर फिर कैप्चा को सही से भरकर OK बटन को क्लिक करें.

Step 03 – ओके पर क्लिक करते ही शजरा नस्ब का विवरण ओपन हो जाता हैं. आप इस दस्तावेज़ को जाँच कर लें. “Save as PDF” को क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.

District Wise Bhulekh Himachal Pradesh Check Online

1 Bilaspur
2 Chamba
3 Hamirpur
4 Kangra
5 Kinnaur
6 Kullu
7 Lahaul
8 Mandi
9 Shimla
10 Sirmaur
11 Solan
12 Una

Bhulekh Himachal Pradesh (FAQ)

प्रश्न 01 – खतौनी क्या होता हैं?

खतौनी भूमि से संबंधित एक कानूनी दस्तावेज़ हैं. एक गांव में अलग – अलग किसी व्यक्ति की जितनी भी जमीन हैं. उन सभी जमीनों का विवरण खतौनी में दिया होता हैं. यानी कह सकते हैं, की खतौनी किसी एक व्यक्ति के सभी खसरों का विवरण रजिस्टर हैं. जिससे यह पता चलता हैं. की किसी व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीने हैं. खतौनी नम्बर भूमि के मालिक के लिए होता हैं. जबकि खसरा नबर जमीन के लिए निर्धारित होता हैं.

प्रश्न 02 – भू अभिलेख दस्तावेज़ में त्रुटी होने पर कहाँ संपर्क करें?

यदि आपके जमीन के दस्तावेज़ में कोई त्रुटी हो तो आप अपने पटवारी या तहसील के राजस्व विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. या राजस्व विभाग के ऑफिसियल ईमेल आईडी [email protected] पर अपनी समस्या को भेज सकते हैं. आपके समस्या का समाधान हो जायगा.

यह भी पढ़ें : –

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश
दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल देखें
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment