Circle Rate Chhattisgarh 2024 – छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन देखें

Circle Rate Chhattisgarh – आप छत्तीसगढ़ राज्य के किसी जमीन के सरकारी रेट को ऑनलाइन पता करना चाहते हैं. तो छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने अपने अधिकारिक पोर्टल (epanjeeyan.cg.gov.in) पर लोगों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जमीन के सर्किल रेट लिस्ट को उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन छत्तीसगढ़ के किसी भी जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. यह पता कर सकते हैं. आप कोई जमीन खरीद रहें हैं. तो आपको यह पता होनी चाहिए. की उस जमीन का सरकारी रेट कितना हैं. क्योंकि जमीन के सरकारी रेट और मार्किट रेट में अंतर होता हैं.

जब आप किसी प्रोपर्टी के रजिस्ट्री करवाने के लिए जाते हैं. तो आपको जो रजिस्ट्री करवाने के लिए सरकार को रजिस्ट्री चार्ज, स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य प्रकार के कई शुल्क देने पड़ते हैं. इन सभी शुल्कों की गणना उस प्रोपर्टी के सर्किल रेट के आधार पर ही की जाती हैं. एक ही क्षेत्र में प्रोपर्टी का सर्किल रेट अलग – अलग हो सकता हैं. क्योंकि रेट का निर्धारण सरकार या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. जो प्रोपर्टी के अनुसार उसके सुविधाओं पर निर्भर करता हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को epanjeeyan.cg.gov.in पोर्टल से अनेक प्रकार की सुविधा मील रही हैं. अब छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जमीन के सरकारी रेट की जानकारी के लिए तहसील, पटवारी, राजस्व विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन के सरकारी रेट से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन देखें

राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन का सरकारी रेट को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी सभी प्रक्रिया यहाँ दी गई हैं.

Step 01 – छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://epanjeeyan.cg.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – जब ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब “बाजार मूल्य संगणक” आप्शन को सेलेक्ट करें. इसके लिए निचे दिए गए “Click Here” को क्लिक करें.

Circle Rate Chhattisgarh

Step 03 – अब आपके सामने तीन आप्शन दिखाई देते हैं. इनमे से “सम्पति की बाजार मूल्य” के आप्शन को सेलेक्ट करें.

Chhattisgarh Circle Rate List

Step 04 – “सम्पति की बाजार मूल्य” के आप्शन को सेलेक्ट करते ही एक फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इसे सही से भरकर “पंजीयन एवं मुद्रांक एवं शुल्क तदोपरान्त” को सेलेक्ट करें.

Cg Circle Rate

District Wise Circle Rate Chhattisgarh Check Online

Balod (बालोद) Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर) Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर) Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग) Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर) Balrampur (बलरामपुर)
Kondagaon (कोण्डागांव) Bijapur (बीजापुर)
Mahasamund (महासमुन्द) Dhamtari (धमतरी)
Raigarh (रायगढ़) Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
Sukma (सुकमा) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा) Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद) Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

Circle Rate Chhattisgarh (FAQ)

प्रश्न 01 – किसी प्रोपर्टी का सर्किल रेट क्या हैं?

प्रोपर्टी का सर्किल रेट वह न्यूनतम मूल्य होता हैं. जो सरकार या वहां की स्थानीय प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किया जाता हैं. इस न्यूनतम मूल्य से कम पर किसी प्रोपर्टी की रजिस्ट्री नहीं हो सकती हैं.

प्रश्न 02 – छत्तीसगढ़ राज्य में स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क कितना हैं?

कटेगरी स्टाम्प शुल्क पंजीकरण शुल्क
पुरुष 5% 4%
महिला 4% 4%
संयुक्त (पुरुष और महिला) 4% 4%

यह भी पढ़ें : –

छत्तीसगढ़ भूलेख बी 1 खसरा देखें
भू नक्शा छत्तीसगढ़ 
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment