Khatauni UP 2024 – भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक करें

Khatauni UP 2024 – यदि आप ऑनलाइन भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश राज्य का देखना चाहते हैं. तो अब आप आसानी से अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल या कम्पूटर द्वारा ऑनलाइन Khasra Khatauni UP, UP Bhulekh Khatauni की जाँच कर सकते हैं. क्योंकि राजस्व परिषद Uttar Pradesh Khatauni Record को ऑनलाइन देखने के लिए एक अधिकारिक पोर्टल UP Bhulekh (upbhulekh.gov.in) लंच किया हैं. इस ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से आप यूपी के किसी भी जमीन की खतौनी नकल की जाँच ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं.

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. और अपने राज्य के सभी जमीन के दस्तावेज़ के रिकॉर्ड को अपने ऑफिसियल पोर्टल यूपी भूलेख पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब आपको अपने किसी भी जमीन से संबंधित रिकॉर्ड की जानकारी के लिए तहसील और राजस्व विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आप ऑनलाइन उत्तर प्रदेश के किसी भी जमीन के रिकॉर्ड को देख सकते हैं. दस्तावेज़ से संबंधित नकल डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस पोस्ट में UP Khatauni, Real Time Khatauni, भूमि के वादग्रस्त स्थिति को राजस्व परिषद के ऑफिसियल पोर्टल पर ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया जानकारी को स्टेप बाई स्टेप दिया गया हैं.

यूपी भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
  • BhuNaksha (Uttar Pradesh) देखे
  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
  • भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
  • भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति जाने
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
  • खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
  • राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
  • निष्क्रांत सम्पति
  • शत्रु सम्पति
  • राजकीय आस्थान
  • UP Bhulekh Contact Details
  • Other Land Services

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक करें

राजस्व परिषद के ऑफिसियल पोर्टल पर ऑनलाइन भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश को कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया जानकारी को स्टेप बाई स्टेप दिया गया हैं.

Step 01 – भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – पोर्टल के होम पेज पर आपको अनेकों विकल्प दिखाई देते हैं. खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल देखें को चुने.

Khatauni UP

Step 03 – अब “Enter Captcha Code” को सही से दर्ज कर “SUBMIT” को क्लिक करें.

Khasra Khatauni UP

Step 04 – अब आपको यूपी के सभी जनपद (जिले) के नाम की लिस्ट दिखाई देती हैं. आप जिस जनपद के भूमि रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.

UP Bhulekh Khatauni

Step 05 – जब आप अपने जनपद (जिले) को सेलेक्ट करते हैं. तब उस जिले में आने वाले सभी तहसील की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. अपने तहसील का चुनाव करें.

Uttar Pradesh Khatauni

Step 06 – अब आपके सामने आपने जो तहसील का चुनाव किया हैं. उस तहसील में जितने भी गांव हैं. उन सभी गांवों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं.

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश

Step 07 – अब आपको भूलेख खतौनी यूपी को ऑनलाइन चेक करने के लिए चार विकल्प दिखाई देते हैं.

  • खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
  • खाता संख्या दुवारा खोजें
  • खातेदार के नाम दुवारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

आप इनमे से अपनी सुविधा अनुसार सेलेक्ट कर वह सर्च बॉक्स में भरकर खोजे पर क्लिक करें. आपके सामने एक भू अभिलेख रिकॉर्ड की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इनमे से जिसे देखना चाहते हैं. सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” पर Click करें.

भूलेख खतौनी यूपी ऑनलाइन

Step 08 – कैप्चा कोड को भरकर Continue को क्लिक करें.

कैप्चा कोड

Step 09 – अब आपके सामने भूलेख खतौनी का विवरण रिकॉर्ड ओपन हो जाता हैं.

भूलेख खतौनी विवरण रिकॉर्ड

Real Time Khatauni Online Check

Step 01 – Real Time Khatauni उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – पोर्टल के होम पेज पर आपको अनेकों विकल्प दिखाई देते हैं. रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखे को चुने.

Real Time Khatauni Online Check

Step 03 – अब “Enter Captcha Code” को सही से दर्ज कर “SUBMIT” को क्लिक करें.

Khasra Khatauni UP

Step 04 – अब आपको यूपी के सभी जनपद (जिले) के नाम की लिस्ट दिखाई देती हैं. आप जिस जनपद के भूमि रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.

UP Bhulekh Khatauni

Step 05 – जब आप अपने जनपद (जिले) को सेलेक्ट करते हैं. तब उस जिले में आने वाले सभी तहसील की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. अपने तहसील का चुनाव करें.

Uttar Pradesh Khatauni

Step 06 – अब आपके सामने आपने जो तहसील का चुनाव किया हैं. उस तहसील में जितने भी गांव हैं. उन सभी गांवों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं.

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश

Step 07 – अब आपको Real Time Khatauni को ऑनलाइन चेक करने के लिए पांच विकल्प दिखाई देते हैं.

  • खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
  • खाता संख्या दुवारा खोजें
  • खातेदार के नाम दुवारा खोजें
  • भूमिश्रेणी द्वारा खोजे
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

आप इनमे से अपनी सुविधा अनुसार सेलेक्ट कर वह सर्च बॉक्स में भरकर खोजे पर क्लिक करें. आपके सामने एक भू अभिलेख रिकॉर्ड की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इनमे से जिसे देखना चाहते हैं. सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” पर Click करें.

Real Time Khatauni Online

Step 08 – कैप्चा कोड को भरकर Continue को क्लिक करें.

कैप्चा कोड

Step 09 – अब आपके सामने Real Time Khatauni का विवरण रिकॉर्ड ओपन हो जाता हैं.

UP Real Time Khatauni

भूमि के वादग्रस्त स्थिति ऑनलाइन जाने

उत्तर प्रदेश में कोई जमीन पर किसी प्रकार का कानूनी विवाद हैं की नहीं इसकी जाँच ऑनलाइन कैसे करते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया जानकारी को स्टेप बाई स्टेप दिया गया हैं.

Step 01 – भूमि के वादग्रस्त स्थिति को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – पोर्टल के होम पेज पर आपको अनेकों विकल्प दिखाई देते हैं. भूखण्ड /गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति जाने को चुने.

भूमि के वादग्रस्त स्थिति ऑनलाइन

Step 03 – अब यहाँ पर आपको अपने जनपद, तहसील और गांव के नाम को सेलेक्ट करना हैं.

भूमि के वादग्रस्त स्थिति

Step 04 – भूमि का खसरा/गाटा संख्या को भरकर खोजे पर क्लिक करें. फिर एक लिस्ट ओपन होती हैं. इनमे से अपने भूमि को सेलेक्ट करके गाटा प्रस्थति पर क्लिक करें.

भूमि के वादग्रस्त

Step 05 – आपने जिस भूमि का खसरा नंबर को दर्ज किया था. उस भूमि पर अगर कोई कानूनी विवाद हैं. तो उसका विवरण ओपन हो जाता हैं.

District Wise UP Khatauni Check Online

Agra (आगरा) Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़) Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर) Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी) Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा) Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया) Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या) Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़) Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत) Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच) Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया) Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर) Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा) Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी) Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली) Mau (मऊ)
Basti (बस्ती) Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर) Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ) Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर) Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली) Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट) Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया) Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा) Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा) Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद) Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर) Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद) Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर) Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghaziabad (गाजियाबाद) Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर) Shamli (शामली)
Gonda (गोंडा) Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर) Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर) Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़) Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई) Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस) Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन) Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

यूपी भूलेख हेल्पलाइन

कम्प्यूटर सेल
राजस्व परिषद्, लखनऊ
उत्तर प्रदेश
0522-2217145
[email protected]

UP Bhulekh Important Link

आधिकारिक वेबसाइट Click Here
गाटे का यूनिक कोड देखें Click Here
भूमि का रिकॉर्ड देखें Click Here
खसरा कोड देखें Click Here
जिलों की सूची देखें Click Here
भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड जानें Click Here
भू-नक्शा देखें Click Here
सरकारी भूमि खोजें Click Here

Khasra Khatauni UP (FAQ)

प्रश्न 01 – खसरा नंबर क्या होता हैं?

किसी भी गांव की जमीन छोटे – छोटे टुकड़ों खेत / प्लॉट में बटी होती हैं. और इन टुकड़ों खेत / प्लॉट का एक अपना विशिष्ट नम्बर होता हैं. आपने किसी गांव के भू नक्शा को तो देखा होगा. उस नक्शे में नंबर के साथ छोटे – छोटे टुकड़ा दर्शाया रहता हैं. इसी टुकड़े के नम्बर को खसरा नंबर कहा जाता हैं. यह नम्बर राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता हैं. इसी नंबर के आधार पर उस खेत के सभी रिकॉर्ड को रखा जाता हैं. जैसे – उस खेत / प्लॉट का मालिक कौन हैं, जमीन का रकवा कितना हैं, जमीन की मिट्टी का किस्म क्या हैं. उस पर किस प्रकार की खेती की जाती हैं.

प्रश्न 02 – खतौनी क्या होता हैं?

खतौनी भूमि से संबंधित एक कानूनी दस्तावेज़ हैं. यदि किसी व्यक्ति की एक गांव में अलग – अलग जितनी भी जमीन हैं. उन सभी जमीनों का विवरण खतौनी में दिया होता हैं. यानी कह सकते हैं, की खतौनी किसी एक व्यक्ति के सभी खसरों का विवरण रजिस्टर हैं. जिससे यह पता चलता हैं. की किसी व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीने हैं. खतौनी नम्बर जमीन के मालिक के लिए होता हैं. जबकि खसरा नबर जमीन के लिए निर्धारित होता हैं.

प्रश्न 03 – गाटा संख्या क्या हैं?

किसी भूमि के टुकड़े के पहचान के लिए सरकार द्वारा उस भूमि के टुकड़े के लिए एक नम्बर जारी किया जाता हैं. जिससे उस भूमि टुकड़े की पहचान हो सके. उसी भूमि के टुकड़े के नंबर को गाटा संख्या या खसरा संख्या कहते हैं.

यह भी पढ़ें : –

भूलेख नक्शा यूपी
उत्तरप्रदेश (Circle Rate)
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment