पंजाब राज्य सरकार ने अपने राज्य के जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज़ रिकॉर्ड की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल जमाबंदी पंजाब (jamabandi.punjab.gov.in) पर लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही Fard Punjab, Khasra / Khatauni, Jamabandi नकल विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Punjab Land Record से संबंधित दस्तावेज़ के विवरण की जाँच कर सकते हैं.
पंजाब राज्य के नागरिकों को भूलेख पंजाब पोर्टल से बहुत ही लाभ मील रहा हैं. अब पंजाब राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी के लिए तहसील, पटवारी, सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और पंजाब भू अभिलेख से संबंधित दस्तावेज़ को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर रहे हैं. Jamabandi Punjab Portal से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.
भूलेख पंजाब पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ
- जमाबंदी
- Mutation
- रोजनामचा
- Mutation after Registry
- ऑनलाइन फर्द
- रजिस्ट्री डीड
- सुधार अनुरोध
भूलेख पंजाब (Fard Punjab) जमाबंदी ऑनलाइन देखें
जमाबंदी पंजाब पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.
Step 01 – भूलेख पंजाब खसरा / खतौनी जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://jamabandi.punjab.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर ही बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. आप “Jamabandi” विकल्प को क्लिक करें.
Step 03 – जमाबंदी पीरियड को सेलेक्ट करके अपने जिला, तहसील, गांव और वर्ष को सेलेक्ट कर “Set Region” पर क्लिक करें.
Step 04 – अब आपको जमाबंदी देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देते हैं. अपने अनुसार इनमे से आप चुनाव करें. मैंने “khasra no wise” चुना हैं.
- Owner Name Wise
- Khewat No Wise
- Khasra No wise
- Khatauni No Wise
Step 05 – अब आप अपना खसरा नम्बर को सेलेक्ट करके “View Report” पर क्लिक करें.
Step 06 – आपने जो खसरा नम्बर को सेलेक्ट किया था. उस खसरा नम्बर से संबंधित जमाबंदी के सभी विवरण ओपन हो जाते हैं.
पंजाब जमाबंदी म्युटेशन (Mutation) ऑनलाइन चेक करें
Step 01 – पंजाब जमाबंदी म्युटेशन (Mutation) ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://jamabandi.punjab.gov.in/ को ओपन करें.
Step 02 – जमाबंदी पीरियड को सेलेक्ट करके अपने जिला, तहसील, गांव और वर्ष को सेलेक्ट कर “Set Region” पर क्लिक करें. म्युटेशन (Mutation) को सेलेक्ट करें.
Step 02 – म्युटेशन (Mutation) चेक करने के लिए “Mutation No. Wise” विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब आप अपना Mutation No को सेलेक्ट करके “View Report” पर क्लिक करें.
Step 04 – आपने जो Mutation No को सेलेक्ट किया था. अब उस Mutation No से संबंधित सभी विवरण ओपन हो जाते हैं.
District Wise Jamabandi Punjab Check Online
Amritsar (अमृतसर) | Ludhiana (लुधियाना) |
Barnala (बरनाला) | Mansa (मानसा) |
Bathinda (भटिण्डा) | Moga (मोगा) |
Faridkot (फरीदकोट) | Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब) |
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब) | Pathankot (पठानकोट) |
Ferozepur (फिरोजपुर) | Patiala (पटियाला) |
Fazilka (फाजिल्का) | Rupnagar (रूपनगर) |
Gurdaspur (गुरदासपुर) | S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर) |
Hoshiarpur (होशियारपुर) | Sangrur (संगरूर) |
Jalandhar (जालंधर) | Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर) |
Kapurthala (कपूरथला) | Taran Taran (तरन तारन) |
Punjab Land Record (FAQ)
प्रश्न 01 – खेवट संख्या क्या होता हैं?
खेवट संख्या को खाता नम्बर भी कहा जाता हैं. यह राजस्व विभाग द्वारा भूमि के मालिक को जारी किया जाता हैं. सभी भू स्वामी का अलग – अलग खेवट संख्या होता हैं.
प्रश्न 02 – जमीन का फर्द क्या हैं?
फर्द एक जमीन के रिकॉर्ड का प्रति होता हैं. जिसमे जमीन का सभी विवरण दिया होता हैं. जैसे – जमीन का मालिक कौन हैं. उस जमीन में किसका कितना शेयर हैं. जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं. उस जमीन पर कितना शुल्क का बकाया हैं.
प्रश्न 03 – भू अभिलेख दस्तावेज़ में त्रुटी होने पर कहाँ संपर्क करें?
यदि आपके जमीन के दस्तावेज़ में कोई त्रुटी हो तो आप अपने पटवारी या तहसील के राजस्व विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आपके समस्या का समाधान हो जायगा.
यह भी पढ़ें : –
भू नक्शा पंजाब |
हरियाणा जमाबंदी खसरा खतौनी नकल देखें |
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? | जमीन का पट्टा क्या है? |
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? | जमीन की मालियत कैसे देखे? |