Bhu Naksha Bihar – बिहार भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Bhu Naksha Bihar – बिहार राज्य के किसी जमीन खेत प्लॉट के भू नक्शा को आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार के सभी जमीन के भू नक्शे (bhu map bihar) को अपने ऑफिसियल पोर्टल (bhunaksha.bihar.gov.in) पर लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया हैं. अब बिहार के सभी निवासी घर बैठे ही अपने जमीन के भू नक्शा से संबंधित रिकॉर्ड विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं. और Bhunaksha Bihar से संबंधित दस्तावेज़ नकल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

बिहार राज्य के निवासियों को भू नक्शा बिहार पोर्टल से बहुत लाभ मील रहा हैं. अब बिहार राज्य के किसी भी जमीन के भू नक्शा के रिकॉर्ड के लिए पटवारी, प्रखंड और राजस्व विभाग के ऑफिस का चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. बिहार के लोग अब अपने जमीन के भू नक्शे विवरण को घर बैठे ही ऑनलाइन देख पा रहे हैं. एवं भू नक्शे से संबंधित दस्तावेज़ विवरण की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर रहें हैं.

बिहार भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन के भू नक्शा रिकॉर्ड विवरण को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसमें सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp को ओपन करें.

Step 02 – जब पोर्टल ओपन हो जाती हैं. “View Map” का आप्शन दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें.

Bhu Naksha Bihar

Step 03 – अब अपने जिला, सवडिविजन, सर्किल और मौजा को सेलेक्ट करें.

Bhunaksha Bihar

Step 04 – आपने जिस मौजा का चुनाव किया था. उस मौजा का मैप ओपन हो जाता हैं. इस मैप में से अपने जमीन के खसरा नंबर को सेलेक्ट करें. या सर्च बॉक्स में खसरे नम्बर दर्ज कर सर्च करें.

बिहार भू नक्शा डाउनलोड

Step 05 – जब आप अपने खसरा नंबर को सेलेक्ट या सर्च करते हैं. तब आपको बाएँ तरफ उस खसरा नम्बर का विवरण दिखाई देता हैं.

Bhulekh Naksha Bihar

Step 06 – भू नक्शा का सभी डिटेल देखने के लिए नीचे “LPM Report” पर क्लिक करें. आपके सामने जो खसरा नम्बर आपने सेलेक्ट किया था. उसका पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं.

Bhu Map Bihar

Step 07 – इस भू नक्शा को प्रिंट/डाउनलोड करने के लिए आप उपर दिए गए आइकॉन पर क्लीक करके प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं.

भू संदर्भित नक्शा कैसे देखें?

Step 01 – भू संदर्भित नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp को ओपन करें.

Step 02 – जब पोर्टल ओपन हो जाती हैं. “View Map” का आप्शन दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें.

Bhu Naksha Bihar

Step 03 – अब अपने जिला, सवडिविजन, सर्किल और मौजा को सेलेक्ट करें.

Bhunaksha Bihar

Step 04 – पेज के बाएं तरफ “Tree” का आइकॉन दिखाई देता हैं. उसको सेलेक्ट करें.

Step 05 – अब आप “Google Map” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Step 06 – Google Map को सेलेक्ट करके आप जैसे ही सर्च बटन को क्लिक करते हैं. आपके सामने भू संदर्भित नक्शा ओपन हो जाता हैं. इस नक्शे में जमीन के भगौलिक स्थिति के साथ आस – पास की जमीन कैसी हैं. यह पता चल जाता हैं.

District Wise Bhu Naksha Bihar Check Online

नालंदा – Nalanda मधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaul लखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Araria किशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwal मधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabad मुंगेर – Monghyr
बाँका – Banka मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusarai नवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpur पटना – Patna
भोजपुर – Bhojpur पूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxar रोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhanga सहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaran समस्तीपुर – Samastipur
गया – Gaya सारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganj शेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamui शिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabad सीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimur सीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagaria पश्चिमी चम्पारण – West Champaran

Bhu Naksha Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – क्या कानूनी कार्य में डाउनलोड भू नक्शा का उपयोग कर सकते हैं?

डाउनलोड डिजिटल हस्ताक्षरित भू नक्शा प्रतिलिपि आपके पास हैं. तो आप इसे कानूनी कार्य में उपयोग कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – भू नक्शा में त्रुटी हो तो कहाँ संपर्क करें?

यदि आपके किसी जमीन के भू नक्शा विवरण में कोई त्रुटी हो तो आप अपने पटवारी, प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आपके समस्या का समाधान हो जाएगा.

प्रश्न 03 – भू नक्शा क्या हैं?

भू नक्शा किसी भी जमीन की भगौलिक एवं वास्तविक स्थिति को दर्शाता हैं. इसे कागज पर एक चित्र द्वारा प्रदर्शित किया जाता हैं. भू नक्शा से यह पता चलता हैं. की उस जमीन का आकार कैसा हैं. वहां पर आस – पास किसकी जमीन हैं. उन सभी जमीनों का खसरा नम्बर क्या हैं.

यह भी पढ़ें : –

बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी देखें
बिहार (MVR Rate List)
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment