Land Record Bihar – बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी ऑनलाइन देखें

Land Record Bihar – बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार भूमि जमाबंदी से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल (land.bihar.gov.in) पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही खाता खेसरा बिहार जमाबंदी की जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Land Record Bihar से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पूरी तरह से राज्य के सभी जमीन के दस्तावेज़ की जानकारी को लोगो के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. जिससे अब जमीन से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए अंचल या राजस्व विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस समय कोई भी मात्र पांच मिनट में बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी को देख सकता हैं.

इस पोस्ट में बिहार भूलेख, बिहार भूमि खाता खेसरा, बिहार भूमि जमाबंदी, रजिस्टर 2 की जानकारी को ऑनलाइन राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया जानकारी को स्टेप बाई स्टेप दिया गया हैं.

बिहार भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • कडेस्टरल सर्वे खतियान
  • चकबंदी खतियान
  • रिविज़नल सर्वे खतियान
  • जमाबंदी रजिस्टर
  • रियल इस्टेट रजिस्टर
  • सूट रजिस्टर रिकार्ड
  • ट्रांसम्यूटेशन रजिस्टर
  • राजस्व गांव का नक्शा
  • संक्रमण रिकार्ड
  • परिवर्तन शुद्धिपत्र का मौजावर रक्षित रजिस्टर
  • भूमि बंदोबस्त रजिस्टर
  • भूमि खरीदारी रजिस्टर
  • गैर मजरूआ मैंगो
  • खास और कैसर हिंद भूमि रजिस्टर
  • भूमि परिसीमन जमीन बंदोबस्त रजिस्टर
  • भूमि परिसीमन रिकार्ड
  • साइट बंदोबस्त रजिस्टर और रिकार्ड
  • वासल फार्म रिकार्ड रजिस्टर
  • वासल फार्म रिकार्ड
  • भूमि माप रजिस्टर और रिकार्ड
  • सैराट रजिस्टर
  • भूमि अतिक्रमण वाद रजिस्टर और रिकॉर्ड
  • भूदान
  • सैराट सेटलमेंट रजिस्टर रिकॉर्ड
  • भूमि-किराए का निर्धारण
  • महादलित जमीन खरीद और सेटलमेंट रिकार्ड

बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी ऑनलाइन देखें

ऑनलाइन राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया जानकारी को स्टेप बाई स्टेप दिया गया हैं.

Step 01 – बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://land.bihar.gov.in//Ror/RoR.aspx को ओपन करें.

Step 02 – पोर्टल के होम पेज पर ही बिहार राज्य का मैप दिखाई देता हैं. इस मैप में बिहार राज्य के सभी जिलों को दर्शाया गया हैं. आप जिस भी जिले के भूलेख जमाबंदी को देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.

Land Record Bihar

Step 03 –जिस जिले का चुनाव किया हैं. उस जिले का मैप ओपन हो जाता हैं. जिसमे उस जिले में आने वाली सभी ब्लॉक (अंचल) का नाम दिखाई देता हैं. आप जिस ब्लॉक का भूलेख देखना चाहते हैं. उस ब्लॉक को सेलेक्ट करें.

बिहार भूमि खाता खेसरा

Step 04 – अब जो पेज ओपन हुआ हैं. यहाँ पर अपने मौजा (गांव) के नाम को चुनना हैं.

बिहार भूमि जमाबंदी

Step 05 – अब आपको बिहार भूमि जमाबंदी को देखने के लिए पांच आप्शन मिलता हैं. इन पांचों आप्शन में से अपने अनुसार सेलेक्ट करके “खाता खोजे” को क्लिक करके जमाबंदी रिकॉर्ड को देख सकते हैं.

1. मौजा के समस्त खातों को नामानुसार
2. मौजा के समस्त खातों खेसरा के अनुसार
3. खाता संख्या से
4. खेसरा संख्या से
5. खाता धारी के नाम से

खाता खेसरा बिहार जमाबंदी

Step 06 – जिस गांव को चुना हैं. उस गांव के सभी रैयतधारी के नाम की सूचि ओपन हो जाती हैं. सूचि में से अपने नाम का चुनाव करें. फिर देखें को क्लीक करें.

बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी

Step 07 – देखें पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी का विवरण ओपन हो जाता हैं. जिसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी ऑनलाइन

रजिस्टर 2 बिहार जमाबंदी देखें

Step 01 – रजिस्टर 2 बिहार जमाबंदी को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को ओपन करें.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको “जमाबंदी पंजी देखें” का आप्शन दिखाई देता हैं. उसे सेलेक्ट करें.

रजिस्टर 2 बिहार जमाबंदी

Step 03 – यहाँ पर आपको अपने जिला और अंचल को सेलेक्ट करके “Proceed” पर क्लिक करना हैं. फिर हल्का और मौजा को सेलेक्ट करें.

बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी

Step 04 – रजिस्टर 2 जमाबंदी देखने के लिए कुछ आप्शन दिखाई देते हैं. इनमे से सुविधा अनुसार सेलेक्ट करके सुरक्षा कोड को दर्ज कर “Search” पर क्लिक करें.

रजिस्टर 2 जमाबंदी

Step 05 – अब आपके सामने रजिस्टर 2 जमाबंदी पंजी ओपन हो जाता हैं.

रजिस्टर 2 बिहार

Step 06 – किसी भी रैयतधारी का सभी विवरण को देखने के लिए नाम के सामने देखे कोलोम में आइकॉन पर क्लिक करें.

रैयतधारी का विवरण

रैयतधारी का सभी विवरण बिहार
बिहार भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध डीड

  • खरीद पत्र (Sale Deed)
  • वसीयतनामा (Will)
  • विपणन अनुबंध (Mortgage Deed)
  • वितरण पत्र (Partition Deed)
  • संक्षेपण (Release Deed)
  • गिफ्ट डीड (Gift Deed)
  • बाराबंदी (Partition Deed)
  • मध्यस्थता डीड (arbitration deed)
  • दत्तक ग्रहण डीड (adoption deed)
  • अवार्ड डीड (award deed)
  • रद्दीकरण डीड (cancellation deed)
  • विनिमय डीड (exchange deed)
  • बंदोबस्ती डीड (endowment deed)
  • उपहार डीड (gift deed)
  • लीज़ अग्रीमेंट (lease agreement)
  • लीज एग्रीमेंट (खाली जमीन के लिए)
  • लीज सरेंडर डीड (lease surrender deed)
  • ऋण प्रसंविदा (mortgage deed)
  • ऋण प्रसंविदा (mortgage deed)
  • पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी (power of attorney)
  • साझेदारी विघटन डीड
  • पार्टनरशिप डीड (partnership deed)
  • विभाजन डीड (partition deed)
  • सुधार डीड (correction deed)
  • सुरक्षा बांड दस्तावेज़
  • विक्रय डीड (sale deed)
  • बिक्री समझौता (sales agreement)
  • बिक्री समझौता (सामान्य)
  • न्यास डीड (trust deed)
  • सूदखोरी बंधक डीड (usury mortgage deed)
  • विल डीड (will deed)

बिहार भूलेख हेल्पलाइन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार सरकार
पुराना सचिवालय
बेली रोड पटना
फ़ोन नंबर – 18003456215, 06122280012
ईमेल – [email protected], [email protected]

Bihar Bhulekh Important Link

Bihar Bhumi Click Here
अपना खाता देखे Click Here
Property Registration Details Click Here
LRC Bihar Bhumi Click Here
भू लगान बिहार Click Here
बिहार भू नक्शा डाउनलोड Click Here
Dept of Land Records Click Here
Bhu Abhilekh Bihar Click Here
परिमार्जन पोर्टल बिहार Click Here

District Wise Land Record Bihar Check Online

नालंदा – Nalanda मधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaul लखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Araria किशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwal मधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabad मुंगेर – Monghyr
बाँका – Banka मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusarai नवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpur पटना – Patna
भोजपुर – Bhojpur पूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxar रोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhanga सहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaran समस्तीपुर – Samastipur
गया – Gaya सारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganj शेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamui शिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabad सीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimur सीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagaria पश्चिमी चम्पारण – West Champaran

Land Record Bihar FAQ

प्रश्न 01 – जमाबंदी क्या होता हैं?

भारत के उतरी राज्यों में भू अभिलेख को ही जमाबंदी कहा जाता हैं. इसे अधिकारों का रिकॉर्ड (Record of Rights) कहा जाता हैं. यह जमीनों के प्रबंधन रिकॉर्ड को रखने की प्रणाली हैं. जमाबंदी रजिस्टर में जमीन से संबंधित सभी विवरण दिया रहता हैं. जैसे – जमीन का मालिक कौन हैं, जमीन क्षेत्रफल कितना हैं. जमीन में मालिकों का शेयर कितना हैं. एवं अन्य अधिकार से संबंधित रिकॉर्ड दिया होता हैं.

प्रश्न 02 – खसरा नंबर क्या होता हैं?

किसी भी गांव की जमीन छोटे – छोटे टुकड़ों खेत / प्लॉट में बटी होती हैं. और इन टुकड़ों खेत / प्लॉट का एक अपना विशिष्ट नम्बर होता हैं. आपने किसी गांव के भू नक्शा को तो देखा होगा. उस नक्शे में नंबर के साथ छोटे – छोटे टुकड़ा दर्शाया रहता हैं. इसी टुकड़े के नम्बर को खसरा नंबर कहा जाता हैं. यह नम्बर राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता हैं. इसी नंबर के आधार पर उस खेत के सभी रिकॉर्ड को रखा जाता हैं. जैसे – उस खेत / प्लॉट का मालिक कौन हैं, जमीन का रकवा कितना हैं, जमीन की मिट्टी का किस्म क्या हैं. उस पर किस प्रकार की खेती की जाती हैं.

प्रश्न 03 – किसी भूमि का जमाबंदी पंजी ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं. क्या करें?

यदि आपके किसी भूमि के जमाबंदी पंजी ऑनलाइन नही दिख रहा हैं. तो हो सकता हैं. उस जमीन के सभी रिकॉर्ड को अभी ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया हो. आप इस समस्या के लिए अपने अंचल कार्यालय से संपर्क करे.

यह भी पढ़ें : –

बिहार भू नक्शा
बिहार (MVR Rate List)
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment