Bhulekh Jharkhand 2024 – झारखंड भूमि खाता खेसरा लैंड रिकॉर्ड देखें

Bhulekh Jharkhand – झारखंड राज्य के किसी जमीन से संबंधित दस्तावेज़ रिकॉर्ड की जानकारी विवरण को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब झारखंड राज्य सरकार ने अपने राज्य के जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज़ रिकॉर्ड की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल झारभूमि झारखंड (jharbhoomi.jharkhand.gov.in) पर लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही Jharkhand Khasra Khatauni, Bhu Abhilekh Jharkhand, Register 2, Jharkhand Bhumi दस्तावेज़ रिकॉर्ड नकल विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Jharkhand Land Record से संबंधित दस्तावेज़ के विवरण की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

झारखंड राज्य के नागरिकों को Jharbhoomi Jharkhand Portal से बहुत ही लाभ मील रहा हैं. अब झारखंड राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी के लिए अंचल (ब्लॉक), पटवारी, सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. लोग घर बैठे अपने जमीन से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख पा रहे हैं. और झारखंड भू अभिलेख से संबंधित दस्तावेज़ को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर रहे हैं. राजस्व निबन्ध एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल झारभूमि झारखंड पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

झारभूमि झारखंड पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • अपना खाता देखे
  • रजिस्टर २ देखे
  • खाता एंव रजिस्टर २ देखे
  • पंजी २ – खेसरा वार विवरण
  • खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे
  • भूमि बैंक
  • ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन स्तिथि
  • भू नक्शा
  • जिला की वेबसाइट
  • झारखण्ड झारभूमि संपर्क जानकारी
  • Other Land Records

झारखंड भूमि अपना खाता लैंड रिकॉर्ड देखें

राजस्व निबन्ध एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल झारभूमि झारखंड पोर्टल से जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में इसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

Step 01 – झारखंड भूमि अपना खाता लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – झारभूमि पोर्टल के होम पेज पर ही “अपना खाता देखें” का आप्शन दिखाई देता हैं. इसे सेलेक्ट करें.

Bhulekh Jharkhand

Step 03 – वेबसाइट के होम पेज पर झारखंड राज्य का मैप दिखाई देता हैं. जिसमे सभी जिले के नाम को दर्शाया गया हैं. आप जिस जिले के भूमि के रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.

Land Record Jharkhand

Step 04 – अब आपके सामने आपने जो जिला सेलेक्ट किया था. उस जिले का मैप ओपन हो जाता हैं. और उस मैप में जिले में आने वाले सभी अंचल (ब्लॉक) का नाम दिखाई देता हैं. आप जिस अंचल (ब्लॉक) का भूमि रिकॉर्ड देखना चाहते हैं उस अंचल (ब्लॉक) को सेलेक्ट करें.

Jharkhand Bhumi

Step 05 – अब हल्का, किस्म जमीन और अपने मौजा को सेलेक्ट करें.

Jharbhoomi Jharkhand

Step 06 – अपना खाता देखने के लिए चार आप्शन दिखाई देते हैं. आप अपने अनुसार इनमे से सेलेक्ट करके फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “खाता खोजे” पर क्लिक करें.

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
  • मौजा के समस्त खातों के खेसरा अनुसार देखें
  • खाता संख्या से देखें
  • खाताधारी के नाम से देखें

Step 07 – आपने जिस विकल्प का चुनाव किया था. उसके अनुसार अपना खाता की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप जिस रैयतधारी का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं. उस रैयतधारी के नाम के सामने “अधिकार अभिलेख” कोलुम में “देखें” को क्लिक करें.

Step 08 – अब आपके सामने आपने जिस रैयतधारी के नाम को सेलेक्ट किया था. उस रैयतधारी के अपना खाता का सभी विवरण ओपन हो जाता हैं.

खतियान और रजिस्टर 2 ऑनलाइन कैसे देखें

Step 01 – खतियान और रजिस्टर 2 ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – झारभूमि पोर्टल के होम पेज पर ही “खाता एवं रजिस्टर 2” का आप्शन दिखाई देता हैं. इसे सेलेक्ट करें.

Step 03 – अब आपको दो आप्शन खतियान और रजिस्टर 2 दिखाई देता हैं. आप इनको सलेक्ट करके जमीन की रिकॉर्ड की जाँच कर सकते हैं.

Step 04 – खतियान देखने के लिए आप खतियान आप्शन का चुनाव करते हैं. उसके बाद आपको अपने जिला, अंचल, हल्का, मौजा, खाता नम्बर, किस्म जमीन को सेलेक्ट करके “खतियान” पर क्लिक करना हैं. खतियान का विवरण आपके सामने ओपन हो जाता हैं.

Step 05 – रजिस्टर 2 देखने के लिए आप रजिस्टर 2 आप्शन का चुनाव करते हैं. उसके बाद आपको अपने जिला, अंचल, हल्का, मौजा, खाता नम्बर, किस्म जमीन को सेलेक्ट करके “रजिस्टर 2” पर क्लिक करना हैं. रजिस्टर 2 का विवरण आपके सामने ओपन हो जाता हैं.

खेसरा का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन देखें

Step 01 – खेसरा का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – झारभूमि पोर्टल के होम पेज पर ही “खेसरा का सम्पूर्ण विवरण” का आप्शन दिखाई देता हैं. इसे सेलेक्ट करें.

Step 03 – अब आपको झारखंड राज्य का मैप दिखाई देता हैं. जिसमे सभी जिले के नाम को दर्शाया गया हैं. आप जिस जिले के खेसरा के रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.

Land Record Jharkhand

Step 04 – अब आपके सामने आपने जो जिला सेलेक्ट किया था. उस जिले का मैप ओपन हो जाता हैं. और उस मैप में जिले में आने वाले सभी अंचल (ब्लॉक) का नाम दिखाई देता हैं. आप जिस अंचल (ब्लॉक) का खेसरा रिकॉर्ड देखना चाहते हैं उस अंचल (ब्लॉक) को सेलेक्ट करें.

Jharkhand Bhumi

Step 05 – यहाँ पर अपना हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करके फिर समस्त पंजी 2 के नाम के अनुसार के आप्शन को सेलेक्ट करें. उसके बाद सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Serch” बटन को क्लिक करें.

Step 06 – अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप जिस भी रैयतधारी के खसरा विवरण देखना चाहते हैं. उस रैयतधारी के नाम के सामने “देखें” पर क्लिक करें. आपके सामने खेसरा का समस्त विवरण ओपन हो जाता हैं.

District Wise Bhulekh Jharkhand Check Online

हजारीबाग खुटी
रामगढ़ पलामू
गिरीडीह पश्चिमी सिंहभूम
बोकारो दुमका
गढवा सिमडेगा
गोड्डा कोडरमा
गुमला पाकुड़
राँची पश्चिमी सिंहभूम
जामताड़ा देवघर
लातेहार धनबाद
चतरा सराइकेला खरसावाँ
लोहरदग्गा साहिबगंज

झारखंड भूलेख हेल्पलाइन

Department of Revenue,
Registration and Land Reforms
Government of Jharkhand
Contact No – +91 0651-2446066
Email : [email protected]

यह भी पढ़ें : –

भू नक्शा झारखंड
झारखण्ड (Circle Rate)
आबादी भूमि के नियम क्या होती है? जमीन का पट्टा क्या है?
स्टांप ड्यूटी शुल्क क्या होता है? जमीन की मालियत कैसे देखे?

Leave a comment